Friday, January 16

रामपुर में बंदरों की शरारत से मची अफरा-तफरी, छत से बरसे नोट, 21,500 रुपये गायब

 

This slideshow requires JavaScript.

 

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बंदरों की शरारत ने एक परिवार की मुश्किलें बढ़ा दीं। शाहबाद कस्बे के मोहल्ला बेदान में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर की छत से अचानक नोटों की ‘बरसात’ होने लगी। देखते ही देखते मोहल्ले के बच्चों में नोट लूटने की होड़ मच गई और कुल रकम में से 21,500 रुपये गायब हो गए।

 

जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला बेदान निवासी हामिद के करीब एक लाख रुपये किसी कारणवश पानी से भीग गए थे। नोटों को सुखाने के लिए उन्होंने उन्हें अपनी छत पर फैला दिया। परिवार का एक सदस्य छत पर ही नोटों की निगरानी कर रहा था। इसी दौरान अचानक बंदरों का एक झुंड छत पर पहुंच गया। बंदरों को देखकर डर के मारे वह व्यक्ति नीचे भाग गया।

 

मौका मिलते ही बंदरों ने नोट उठाने शुरू कर दिए और छत पर बैठकर उन्हें नीचे फेंकने लगे। आसमान से गिरते नोटों को देखकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही पलों में बच्चों की भीड़ जमा हो गई और कई बच्चे नोट लेकर फरार हो गए।

 

हामिद और आसपास के लोगों ने शोर मचाकर बच्चों को रोकने की कोशिश की और जैसे-तैसे कुछ नोट वापस भी जुटाए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। गिनती करने पर कुल रकम में से करीब 21,500 रुपये कम पाए गए। घटना के बाद मोहल्ले में देर तक चर्चा होती रही। लोग एक ओर बंदरों की हरकतों पर हैरानी जता रहे थे, तो दूसरी ओर बच्चों की इस हरकत को लेकर नाराजगी भी दिखाई दी।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि शाहबाद क्षेत्र में बंदरों का आतंक कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कोतवाली के सामने डायल 112 के पुलिसकर्मियों का वॉलेट बंदर छीनकर पेड़ पर चढ़ गए थे और वहां से नोट नीचे फेंके थे। वहीं तहसील परिसर में बैनामा कराने आए लोगों का करीब ढाई लाख रुपये से भरा थैला भी बंदर उठा ले गए थे।

 

लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं और प्रशासन से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply