
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे में धुत पिता मुकारिम ने अपनी 15 दिन की मासूम बेटी को जमीन पर पटककर बेरहमी से मार डाला। घटना के बाद आरोपी पिता बेटी के शव के पास ही सो गया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कठपुला बर्ची बहादुर दरगाह के पास आज सुबह हंगामा मचा जब मां रानी ने रोते-रोते इसकी सूचना दी। स्थानीय लोगों ने भीड़ लगाकर मदद करने का प्रयास किया। रानी ने बताया कि रात को पति नशा करने के लिए कुप्पी लेकर आया था। जब उन्होंने नशा करने से मना किया तो झगड़ा हुआ और इसी दौरान आरोपी ने बच्ची को जमीन पर पटक दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ जारी है। एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि आरोपी को नशे की हालत में ही बच्ची को मारने का आरोप है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।