Friday, January 16

BMC चुनाव 2026: बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुंबई। मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) चुनाव के बहुप्रतीक्षित नतीजे घोषित हो गए हैं। इसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लंबे समय से मुंबई पर राज कर रही उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है।

 

बीजेपी ने कई वार्ड में महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों को हराया और मराठी-बहुल इलाकों में खास सफलता हासिल की। नितेश राणे ने इस जीत पर उद्धव ठाकरे की तीखी आलोचना करते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे मुंबई को अपनी निजी प्रॉपर्टी समझते थे, लेकिन मुंबईकरों ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी। ‘पेंगुइन’ सेना अब सिर्फ इतिहास में रहेगी। मुंबई का खजाना लूटने के दिन अब खत्म हो गए हैं।”

 

राणे ने यह भी कहा कि ठाकरे ने मातोश्री की खिड़की से राजनीति की, जबकि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की लीडरशिप वाली महायुति मैदान में सक्रिय रही। उनके अनुसार, यह केवल शुरुआत है और ठाकरे की राजनीति का पतन तय है।

 

वहीं शिवसेना (UBT) ने नतीजों पर पलटवार करते हुए इसे पैसे और पावर की जीत बताने का प्रयास किया। संजय राउत के आरोपों का जवाब देते हुए नितेश राणे ने कहा कि यह लोगों के भरोसे की जीत है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में बीजेपी के मेयर के लिए रास्ता साफ हो गया है।

 

Leave a Reply