
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बकावा गांव में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। चरित्र संदेह के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी, जबकि घटना के दौरान उसके छह माह के बेटे की भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय चंपाबाई अपने 6 माह के पुत्र को दूध पिला रही थी, तभी पति सुनील के साथ विवाद शुरू हुआ। गुस्से में आरोपी ने महिला को दरवाजे पर पटक दिया और फिर हाथ-पैर व डंडे से पीटा। महिला जमीन पर गिर गई और बेहोश हो गई। इसी दौरान बच्चा दूध एस्पिरेट कर बैठा, जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई। घटना के समय घर में उनके दो बड़े बच्चे भी मौजूद थे।
आरोपी ने हत्या स्वीकार की
पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी सुनील को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया और पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पति-पत्नी किसी अन्य स्थान से बकावा आकर मजदूरी कर रहे थे। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस कर रही है मामले की विवेचना
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मासूम की मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी और पड़ोसियों से पूछताछ कर मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।