
सागर (MP): मध्य प्रदेश के सागर में रात के समय सड़क पर बिना कपड़ों के दौड़ती महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला और सनसनीखेज तब हो गया, जब खुलासा हुआ कि यह महिला अपने बेटे के दोस्त पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने वाली 46 वर्षीय विधवा हैं।
जानकारी के अनुसार, बीती 12 जनवरी को महिला ने अपने बेटे के 28 वर्षीय दोस्त छोटू उर्फ हीरालाल पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद छोटू फरार हो गया। गुरुवार को खबर आई कि छोटू बांदरी थाना क्षेत्र के एक खेत में पेड़ से लटका पाया गया और उसने अपनी जान दे दी।
CCTV और मोबाइल वीडियो में सामने आया माजरा
मामले का दृश्य CCTV फुटेज और राहगीर द्वारा बनाए गए वीडियो में कैद हुआ। फुटेज में महिला घर से बाहर निकलती है और सड़क पर दौड़ने लगती है। कुछ सेकंड बाद उसी घर से छोटू भी बाहर निकलता है और विपरीत दिशा में दौड़ता दिखाई देता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे मामले में नया मोड़ आया है।
पुलिस ने बताया कि महिला और मृतक युवक की मौत के बीच का यह वीडियो जांच का हिस्सा है। मृतक के परिजन ने आरोप लगाया कि उस पर झूठा बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया था, जिससे वह बदनामी और डर के कारण आत्महत्या कर बैठा।
पुलिस जांच जारी
बांदरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वीडियो और अन्य साक्ष्यों की पड़ताल के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आएगी।