Friday, January 16

बांग्लादेश क्रिकेट में बवाल थमा, खिलाड़ियों की हड़ताल खत्म तमीम इकबाल को ‘भारतीय एजेंट’ कहने वाले निदेशक की गई कुर्सी

ढाका।
बांग्लादेश क्रिकेट में बीते कुछ दिनों से चल रहा बड़ा विवाद आखिरकार शांत हो गया है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 में खिलाड़ियों द्वारा किया गया बहिष्कार समाप्त हो गया है और शुक्रवार से टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो गया। यह फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (CWAB) के बीच हुई अहम बैठक के बाद लिया गया।

This slideshow requires JavaScript.

भड़काऊ बयान बने हड़ताल की वजह
दरअसल, यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब BCB के निदेशक नजमुल इस्लाम ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ‘भारतीय एजेंट’ कह दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह विवादास्पद बयान भी दिया कि अगर खिलाड़ी टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेते हैं, तो उन्हें किसी तरह का भुगतान नहीं किया जाएगा। इन टिप्पणियों से बांग्लादेशी क्रिकेटर्स भड़क गए और उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया।

मैच तक करना पड़ा स्थगित
खिलाड़ियों के विरोध का असर इतना गहरा रहा कि शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बीपीएल का एक मुकाबला—नोआखली एक्सप्रेस और चटगांव रॉयल्स के बीच—स्थगित करना पड़ा। खिलाड़ियों ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक नजमुल इस्लाम को बोर्ड से हटाया नहीं जाता, वे मैदान पर नहीं उतरेंगे।

बैठक में सुलझा मामला, माफी के बाद मानी बात
गुरुवार देर रात BCB और CWAB के बीच लंबी बैठक हुई, जिसमें विवाद सुलझाने पर सहमति बनी। इसके बाद नजमुल इस्लाम ने सार्वजनिक रूप से खिलाड़ियों से माफी मांगी। साथ ही, उन्हें बोर्ड की वित्त समिति के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया।

छिनी कुर्सी, नया चेहरा जिम्मेदारी में
बढ़ते दबाव के बीच BCB ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि बोर्ड के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए नजमुल इस्लाम को वित्त समिति के अध्यक्ष पद से हटाया गया है। उनकी जगह अमीनुल इस्लाम को नियुक्त किया गया है, जबकि बोर्ड अध्यक्ष अंतरिम तौर पर समिति की जिम्मेदारी संभालेंगे।

तमीम इकबाल बयान की जड़ में
नजमुल इस्लाम ने तमीम इकबाल पर ‘भारतीय एजेंट’ होने का आरोप तब लगाया था, जब तमीम ने सुझाव दिया था कि टी20 विश्व कप के वेन्यू को लेकर भारत और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत होनी चाहिए। इसी दौरान आईपीएल 2026 से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने का मुद्दा भी विवाद में शामिल हो गया, जिससे हालात और बिगड़ गए।

अब फिर मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी
नजमुल इस्लाम की पद से छुट्टी और माफी के बाद खिलाड़ियों ने हड़ताल वापस ले ली है। शुक्रवार से बीपीएल मुकाबले दोबारा शुरू हो गए हैं। फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट में हालात सामान्य होने की ओर बढ़ते दिख रहे हैं, लेकिन यह विवाद बोर्ड और खिलाड़ियों के रिश्तों पर एक गहरी छाया छोड़ गया है।

 

Leave a Reply