Thursday, January 15

‘भाभीजी घर पर हैं’ के तिवारी जी ने बेटियों के साथ किया डांस, संजीति-गीति ने पापा को किया फेल

मुंबई, 15 जनवरी 2026: टीवी शो भाभीजी घर पर हैं’ में तिवारी जी के किरदार से मशहूर अभिनेता रोहिताश्व गौर ने अपनी दोनों बेटियों संजीति और गीति के साथ हाल ही में एक डांस वीडियो साझा किया है। इसमें पिता और बेटियां गाने हुस्न तेरा तौबा तौबा’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

This slideshow requires JavaScript.

वीडियो में पिता-बेटियों का डांस

वीडियो में रोहिताश्व गौर पीछे से स्टेप्स मिलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनकी बेटियां आगे नाचते हुए पूरे मूव्स दिखा रही हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों ने जमकर तारीफ की है। एक फैन ने लिखा, बहुत प्यारी बच्चियां हैं,” तो किसी ने कहा, पिता अपनी बेटियों के साथ सबसे ज्यादा खुश होते हैं।”

राजकुमार हिरानी ने भी किया तारीफ

इससे पहले, फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने गीति का एक वीडियो देखकर उनकी प्रतिभा की सराहना की थी। हिरानी ने रोहिताश्व से गीति के टैलेंट पर ध्यान देने को भी कहा।

बेटी का एक्टिंग करियर और पिता की राय

रोहिताश्व गौर ने खुलकर बताया कि वह अपनी बेटी गीति को टीवी की दुनिया में नहीं देखना चाहते। उनका मानना है कि नए जमाने के एक्टर्स के लिए सिनेमा और वेब शोज में काम करना ज्यादा फायदेमंद है। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि वह फिल्मों और वेब शो में काम करे। टीवी में बहुत कम संभावनाएं हैं और कंटेंट भी सीमित है।”

एक्टिंग टिप्स और ट्रेनिंग

गीति को एक्टिंग और डांस में सलाह देने के बारे में रोहिताश्व ने कहा, मैं उसे हमेशा टिप्स देता रहता हूं। मैं चाहता हूं कि वह कैरेक्टराइजेशन पर ध्यान दे और समझदार एक्टर बने। थिएटर की ट्रेनिंग देने की जरूरत नहीं है, ताकि उसकी सहजता बनी रहे।”

 

Leave a Reply