Thursday, January 15

‘जन नायकन’ रिलीज: सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की, अब थलपति विजय का सहारा मद्रास हाई कोर्ट

चेन्नई/मुंबई, 15 जनवरी 2026: थलपति विजय की आगामी फिल्म जन नायकन’ की रिलीज़ से जुड़े विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। देश की सर्वोच्च अदालत ने गुरुवार को फिल्म के प्रोड्यूसरों की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। अब इस मामले में अंतिम फैसला मद्रास हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच द्वारा 20 जनवरी को लिया जाएगा।

This slideshow requires JavaScript.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने फिल्म के प्रोड्यूसरों की याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने स्पष्ट किया कि यह मामला मद्रास हाई कोर्ट में लंबित है और वहां से ही निर्णय लिया जाना चाहिए।

याचिका का उद्देश्य

प्रोड्यूसर KVN प्रोडक्शंस LLP ने सिंगल बेंच के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) से फिल्म के लिए क्लीयरेंस देने की मांग की गई थी। सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि सेंसर बोर्ड की मंजूरी से पहले रिलीज डेट घोषित करना इंडस्ट्री की पुरानी प्रथा है और इसके लिए 5000 से अधिक थिएटर बुक किए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट में दलीलों पर टिप्पणी

जस्टिस दत्ता ने कहा कि सिंगल बेंच द्वारा तेज़ी से फैसले देने का तरीका सभी मामलों पर लागू नहीं होता। CBFC के 6 जनवरी के आदेश को चुनौती नहीं दी गई थी। मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में यह भी कहा कि CBFC की कार्रवाई ‘बदनीयती’ से हुई है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिलहाल इसमें दखल देने की जरूरत नहीं है।

फिल्म की पिछली प्रक्रिया

‘जन नायकन’ को दिसंबर 2025 में CBFC के पास सर्टिफिकेशन के लिए जमा किया गया था। इसके बाद सुझावों के अनुसार 24 दिसंबर को रिवाइज्ड वर्जन प्रस्तुत किया गया। 29 दिसंबर को CBFC चेन्नई रीजनल ऑफिस ने इसे क्लियर करने की जानकारी दी, लेकिन 5 जनवरी को मिली शिकायत और रिवाइजिंग कमेटी के आदेश ने रिलीज़ में बाधा डाल दी।

हाई कोर्ट की सुनवाई

फिल्म की सिंगल बेंच ने 9 जनवरी को प्रोड्यूसरों को राहत दी और CBFC को तुरंत सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश दिया। लेकिन उसी दिन डिविजनल बेंच ने इस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी। अब मद्रास हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच 20 जनवरी को अंतिम फैसला सुनाएगी।

‘जन नायकन’ की महत्वता

यह फिल्म थलपति विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही है, जिसके बाद वे TVK पार्टी के साथ चुनावी राजनीति में कदम रखने वाले हैं। इसी वजह से फिल्म की रिलीज़ को लेकर इंडस्ट्री और फैंस में भारी उत्सुकता बनी हुई है।

 

Leave a Reply