
आगरा: यूपी के ताज नगरी आगरा में सोशल मीडिया को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने बच्चों को इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक वीडियो देखते हुए पाया और इस पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
क्या है मामला
ताजगंज थाना क्षेत्र की महिला का आरोप है कि उक्त सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अश्लील और डबल मीनिंग वाले वीडियो बनाती है, जिसका गलत प्रभाव बच्चों पर पड़ता है। महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले वह कमला नगर इलाके में एक ब्यूटी पार्लर पर आयुर्वेदिक तेल की डिलीवरी देने गई थी। वहां उसने देखा कि पार्लर की संचालिका इंस्टाग्राम पर वीडियो देख रही थी, जो इसी इलाके की रहने वाली महिला द्वारा बनाई गई थी।
महिला के अनुसार, इस सोशल मीडिया अकाउंट पर लगभग 2.95 लाख फॉलोअर्स हैं। कुछ दिन बाद जब उसके बच्चे मोबाइल पर इंस्टाग्राम देख रहे थे, तो उसी इन्फ्लुएंसर का अश्लील वीडियो सामने आ गया। वीडियो में भाषा अश्लील और भद्दे कमेंट भी शामिल थे। महिला ने कहा कि इस तरह का कंटेंट बच्चों की मानसिकता पर नकारात्मक असर डालता है।
प्राथमिकी और पुलिस की सलाह
महिला ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अश्लील सामग्री पोस्ट करना आम हो गया है। बच्चों को गलत और आपत्तिजनक कंटेंट से बचाने के लिए मोबाइल में पैरेंटल कंट्रोल रखें। उन्होंने यह भी कहा कि यूट्यूब पर रिस्ट्रिक्टेड मोड चालू किया जा सकता है और हर ऐप की प्राइवेसी व कंटेंट सेटिंग्स जरूर जांचें। साथ ही बच्चों से संवाद कर उन्हें सही-गलत की जानकारी देना भी जरूरी है।