
देहरादून, 15 जनवरी 2026: उत्तराखंड में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घने से बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने से तापमान में गिरावट का अनुमान है।
राजधानी देहरादून और नैनीताल, चंपावत, पौड़ी समेत मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं कोहरा छाया रहेगा। देहरादून में बुधवार की सुबह हल्की धुंध थी, लेकिन दोपहर में तेज धूप निकलने से कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली। पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय पाला पड़ने के कारण ठंड और बढ़ गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
हरिद्वार और उधम सिंह नगर में शीतलहर के कारण स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने नागरिकों को वाहन चलाते समय धुंध और कोहरे के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है।