Wednesday, January 14

जितेश शर्मा की ऑल-टाइम IPL इलेवन ने मचाई हलचल, विराट कोहली बाहर, धोनी कप्तान

आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपनी ऑल-टाइम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) प्लेइंग इलेवन का चयन कर क्रिकेट जगत में बहस छेड़ दी है। इस टीम में सबसे चौंकाने वाला फैसला विराट कोहली को बाहर रखना रहा, जबकि टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई है।

This slideshow requires JavaScript.

आईपीएल 2026 से पहले जितेश शर्मा ने क्रिकट्रैकर को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पसंदीदा आईपीएल इलेवन का खुलासा किया। उल्लेखनीय है कि जितेश 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से जुड़े थे और उसी सीजन में टीम ने 18 साल का इंतजार खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। उस खिताबी अभियान में विराट कोहली ने 657 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई थी, इसके बावजूद उन्हें जितेश की ऑल-टाइम इलेवन में जगह नहीं मिली।

आरसीबी के लिए फायदेमंद साबित हुए जितेश
मेगा ऑक्शन में 11 करोड़ रुपये में आरसीबी से जुड़े जितेश शर्मा ने बतौर फिनिशर टीम को मजबूती दी। खिताब जीतने वाले सीजन में उन्होंने 11 पारियों में 176.35 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए। उनके प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय टीम में भी मौका मिला, हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ईशान किशन की वापसी के कारण वह अंतिम टीम में जगह नहीं बना सके।

धोनी को सौंपी कप्तानी, दमदार बल्लेबाजी क्रम
जितेश शर्मा ने अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन का कप्तान एमएस धोनी को चुना। ओपनिंग जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और एडम गिलक्रिस्ट को शामिल किया गया है। दोनों 2009 में डेक्कन चार्जर्स की खिताबी टीम का हिस्सा रहे थे।
नंबर तीन पर मौजूदा भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा गया है। मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस और एबी डीविलियर्स को सौंपी गई है। ऑल-राउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है।

मजबूत गेंदबाजी आक्रमण
गेंदबाजी विभाग में स्पिन का जिम्मा वरुण चक्रवर्ती को दिया गया है, जिन्होंने केकेआर के लिए लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह और जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी नाम शामिल हैं।

जितेश शर्मा की ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन
रोहित शर्मा, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, जैक कैलिस, एबी डीविलियर्स, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी (कप्तान), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड।

जितेश शर्मा की यह टीम जहां अनुभव, आक्रामक बल्लेबाजी और संतुलित गेंदबाजी का बेहतरीन मिश्रण दिखाती है, वहीं विराट कोहली जैसे दिग्गज का बाहर होना लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहेगा।

 

Leave a Reply