
गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद रवि किशन और कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास पर हंसते-हंसते चुटकी ली। सीएम ने कहा कि इन दोनों की एक साथ फिल्म आने वाली है, हालांकि नाम और रिलीज़ डेट अभी तय नहीं है। उन्होंने दोनों से हंसी-मज़ाक में कहा कि इसकी शूटिंग महोत्सव स्थल पर न करें और एक-दूसरे की नकल भी न करें।
समारोह में पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर 2 बजे रामगढ़ ताल किनारे स्थित चंपा देवी पार्क में महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 2017 के गोरखपुर और आज के गोरखपुर में अंतर साफ देखा जा सकता है। पहले शहर में गंदगी, माफियाराज, गुंडा टैक्स और बीमारी थी, जबकि आज गोरखपुर स्वच्छता, कानून-व्यवस्था और विकास की दौड़ में शामिल हो गया है।
सीएम योगी ने इंसेफ्लाइटिस जैसी गंदगी से फैलने वाली बीमारियों का जिक्र करते हुए कहा कि गंदगी और माफिया एक ही जाति के होते हैं और 2017 के बाद इनसे निजात पाने का प्रयास किया गया है।
रवि किशन और महंत पर हंसी-मज़ाक
सीएम ने हंसते हुए कहा कि सांसद रवि किशन अक्सर दूसरों की नकल करते हैं, इसलिए मैंने उनसे कहा है कि ऐसा न करें। इसके साथ ही उन्होंने महंत रविंद्र दास पर भी टिप्पणी की कि वह कभी लखनऊ में दिखते हैं, तो कब गोरखपुर पहुंच जाते हैं, पता ही नहीं चलता। यह सुनते ही पंडाल में मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे।
मुख्यमंत्री ने कहा,
“रवि किशन और महंत की एक फिल्म बन रही है। शूटिंग उत्तर प्रदेश के बाहर करें, यहाँ मत करें।”
महोत्सव की महत्ता
कार्यक्रम में सीएम योगी ने गोरखपुर महोत्सव की महत्ता और शहर के विकास की दिशा में इस तरह के आयोजन की जरूरत पर भी जोर दिया।
इस मौके पर पंडाल में मौजूद लोगों ने हास्यपूर्ण टिप्पणियों का भरपूर आनंद लिया और रवि किशन व महंत रविंद्र दास के चेहरे पर हंसी देखने लायक थी।