
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान के फैसलों को लेकर सवाल उठे और अब तेज गेंदबाज हसन अली की खराब फील्डिंग ने उन्हें सोशल मीडिया पर मज़ाक का पात्र बना दिया है।
यह घटना मंगलवार को मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मुकाबले की है। मेलबर्न स्टार्स 84 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा कर रही थी। आठवें ओवर में टीम का स्कोर 35 रन पर दो विकेट था। तबरेज शम्सी की गेंद को बल्लेबाज ने कवर की दिशा में खेला। फील्डिंग पर तैनात हसन अली गेंद को रोकने के लिए दौड़े, लेकिन वे उसका सही अंदाज़ा नहीं लगा सके। पूरी कोशिश के बावजूद गेंद उनके पास से निकलती हुई बाउंड्री पार कर गई। थर्ड अंपायर ने इसे चौका करार दिया। यह दृश्य देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और क्रिकेट फैंस ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं।
रिजवान के ‘रिटायर्ड आउट’ के बाद बढ़ी आलोचना
हसन अली की यह चूक ऐसे समय सामने आई है, जब एक दिन पहले ही मोहम्मद रिजवान को ‘रिटायर्ड आउट’ किए जाने को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट की जमकर आलोचना हो चुकी थी। सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच हुए मैच में रिजवान 23 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन रन गति धीमी होने के कारण टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पारी के बीच वापस बुला लिया। उनकी जगह कप्तान विल सदरलैंड क्रीज पर आए। इसके साथ ही रिजवान बिग बैश लीग के इतिहास में ‘रिटायर्ड आउट’ होने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए।
एकतरफा रहा मुकाबला
मंगलवार का मैच पूरी तरह मेलबर्न स्टार्स के नाम रहा। टॉम करन की घातक गेंदबाजी के सामने एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम सिर्फ 83 रनों पर ढेर हो गई। पावरप्ले के भीतर ही स्ट्राइकर्स ने 21 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। जेमी ओवरटन और लियाम स्कॉट के बीच छोटी सी साझेदारी ने स्कोर को 40 के करीब पहुंचाया, लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। पूरी टीम 19.3 ओवर में सिमट गई।
कुल मिलाकर, बिग बैश लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लगातार हो रही गलतियों ने न सिर्फ टीमों की मुश्किलें बढ़ाई हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी फील्डिंग और रणनीतिक फैसलों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।