
12वीं के बाद मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए MBBS और BDS के अलावा भी कई बेहतर विकल्प मौजूद हैं। इन्हीं में से BSc नर्सिंग और BSc मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (MLT) दो लोकप्रिय कोर्स हैं। अक्सर छात्र इन दोनों के बीच असमंजस में रहते हैं। हालांकि दोनों ही हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े हैं, लेकिन इनका स्वरूप, पढ़ाई और करियर स्कोप अलग-अलग है। ऐसे में कोर्स चुनने से पहले इनकी सही जानकारी होना जरूरी है।
क्या है BSc नर्सिंग कोर्स?
BSc नर्सिंग एक चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोफेशनल कोर्स है। इसमें मरीजों की देखभाल, उपचार में डॉक्टरों की सहायता, नर्सिंग प्रैक्टिस और हेल्थ एजुकेशन पर विशेष फोकस किया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र रजिस्टर्ड नर्स बनते हैं और अस्पतालों, क्लीनिक, नर्सिंग होम और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स में काम करते हैं।
क्या होता है BSc मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (MLT)?
BSc MLT भी एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जिसकी अवधि 3 से 4 वर्ष तक होती है। यह कोर्स पूरी तरह से डायग्नोस्टिक और लैब आधारित होता है। इसमें पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, हेमेटोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, इम्यूनोलॉजी और लेबोरेटरी मैनेजमेंट जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।
BSc नर्सिंग और BSc MLT में मुख्य अंतर
जहां BSc नर्सिंग मरीजों की प्रत्यक्ष देखभाल और क्लीनिकल वर्क पर केंद्रित है, वहीं BSc MLT का फोकस रोगों की पहचान के लिए किए जाने वाले लैब टेस्ट और तकनीकी स्किल्स पर होता है। नर्सिंग में मरीजों से सीधा संपर्क होता है, जबकि MLT में अधिकतर काम लैब के अंदर किया जाता है।
योग्यता क्या होनी चाहिए?
दोनों कोर्स के लिए योग्यता लगभग समान है।
मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है।
कुछ कॉलेजों में न्यूनतम अंकों की शर्त और आयु सीमा लागू हो सकती है।
एडमिशन प्रक्रिया कॉलेज या यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
जॉब और करियर स्कोप
BSc नर्सिंग करने के बाद छात्र स्टाफ नर्स, क्लीनिकल नर्स, नर्सिंग एजुकेटर, कम्युनिटी हेल्थ नर्स या हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं।
वहीं BSc MLT ग्रेजुएट्स मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट, लैब सुपरवाइजर, रिसर्च असिस्टेंट या क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर के रूप में अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटर्स में नौकरी पा सकते हैं।
दोनों ही कोर्स का करियर स्कोप सरकारी और निजी अस्पतालों, हेल्थकेयर सेक्टर, डायग्नोस्टिक लैब्स और मेडिकल रिसर्च संस्थानों में अच्छा है।
छात्र क्या चुनें?
BSc नर्सिंग और BSc MLT दोनों ही मेडिकल फील्ड में बेहतर करियर विकल्प हैं। कोर्स का चयन पूरी तरह से छात्र की रुचि, स्किल्स और भविष्य के लक्ष्य पर निर्भर करता है। जो छात्र मरीजों की सेवा और क्लीनिकल वर्क में रुचि रखते हैं, उनके लिए नर्सिंग बेहतर विकल्प है, जबकि लैब और टेक्निकल वर्क पसंद करने वालों के लिए MLT उपयुक्त कोर्स है।