
नई दिल्ली: अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर नई दिल्ली पहुँच चुके हैं। भारत आते ही उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों को लेकर अहम टिप्पणी की है। सर्जियो गोर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट लिखकर अपनी खुशी जताई और कहा, “भारत वापस आकर बहुत अच्छा लगा! हमारे दोनों देशों के लिए आगे बेहतरीन अवसर हैं।”
38 वर्षीय सर्जियो गोर पहले व्हाइट हाउस में पर्सनल डायरेक्टर के रूप में कार्यरत रह चुके हैं। अगस्त 2025 में उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया था। ट्रंप के करीबी सहयोगी सर्जियो गोर को नाजुक राजनयिक दौर में भारत-अमेरिका संबंधों को संभालने की अहम जिम्मेदारी दी गई है।
अमेरिकी सीनेट ने उन्हें अक्टूबर में मंजूरी दी थी और नवंबर के मध्य में उन्होंने राजदूत पद की शपथ ली। भारत आने से पहले, अक्टूबर में सर्जियो गोर छह दिन के लिए भारत आए थे, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की थी।
हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव देखने को मिला था। ट्रंप प्रशासन ने भारतीय सामानों पर भारी कर और रूस से कच्चा तेल खरीदने पर 25% अतिरिक्त टैक्स लागू किया था। भारत ने इसे “अनुचित, अतार्किक और अवांछित” करार दिया। वर्तमान में दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने सर्जियो गोर की नियुक्ति को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण कदम बताया था। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि “मुझे पूरा भरोसा है कि सर्जियो गोर भारत के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”