Sunday, November 2

कोदो-कुटकी उपार्जन हेतु पंजीयन की अवधि बढ़ी


अब 9 नवम्बर तक किसान कर सकेंगे पंजीयन

जबलपुर, 31 अक्टूबर 2025।
राज्य शासन ने किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कोदो-कुटकी के समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब प्रदेश के कोदो-कुटकी उत्पादक किसान 9 नवम्बर 2025 तक अपना पंजीयन करवा सकेंगे।

यह उपार्जन रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसके लिए श्रीअन्न प्रोत्साहन कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस योजना के तहत राज्य के 16 जिलों — जबलपुर, कटनी, मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मैहर, सतना, मऊगंज, बालाघाट एवं सिवनी में कोदो-कुटकी का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जाएगा।

पूर्व में ई-उपार्जन पोर्टल पर 10 से 24 अक्टूबर तक पंजीयन किए जाने का निर्णय लिया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक किया गया था। किसानों की मांग और हित को ध्यान में रखते हुए अब एक बार फिर पंजीयन अवधि 9 नवम्बर 2025 तक बढ़ाई गई है।

राज्य शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि पंजीकरण अवधि बढ़ाए जाने के साथ ही पंजीकृत किसानों के सत्यापन की अंतिम तिथि भी 15 नवम्बर 2025 तक बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply