Saturday, January 3

मुस्तफिजुर रहमान IPL 2026 से बाहर, BCCI ने केकेआर को दिया आदेश

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) में मुस्तफिजुर रहमान का खेलना अब संभव नहीं रहेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लगातार उठती मांगों के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज को टीम से रिलीज करने का आदेश दे दिया है। इस आदेश की पुष्टि BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने की।

 

BCCI के निर्देश के बाद KKR ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से आधिकारिक घोषणा कर दी कि मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटा दिया गया है, और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को चुनने की अनुमति दी गई है। जल्द ही IPL नियमों के तहत उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जाएगा।

 

फाइनेंशियल असर:

मुस्तफिजुर रहमान को IPL ऑक्शन 2026 में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। अब सवाल उठ रहा है कि क्या KKR को उन्हें यह रकम चुकानी होगी। IPL नियमों के अनुसार, यदि BCCI या भारत सरकार किसी खिलाड़ी को वैध कारण से बैन करती है, तो टीम को खिलाड़ी की फीस चुकानी नहीं पड़ती। मुस्तफिजुर रहमान के मामले में राजनीतिक और सामाजिक घटनाओं को यह वैध कारण माना जा रहा है।

 

राजनीतिक और सामाजिक विवाद:

बांग्लादेश में हालिया दिनों में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा के कारण भारत में विरोध की लहर उठी। धर्मगुरु और राजनीतिक नेताओं ने KKR के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को निशाने पर लिया। भाजपा और शिवसेना नेताओं ने कहा कि रहमान को टीम से हटाना जरूरी है। मुस्लिम संगठनों ने भी शाहरुख खान से माफी मांगने और विरोधी बयान जारी करने की मांग की।

 

इस आदेश के बाद KKR को एक तेज गेंदबाज खोने का झटका तो लगेगा ही, साथ ही टीम को रणनीतिक और फाइनेंशियल चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

 

 

Leave a Reply