Saturday, January 3

71 पर मुश्किल में बड़ौदा, हार्दिक पंड्या ने 68 गेंद में ठोका शतक

 

This slideshow requires JavaScript.

 

राजकोट: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में बड़ौदा और विदर्भ के बीच खेले गए मैच में बड़ौदा की टीम एक समय 71 रन पर आधी टीम खोकर मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी पारी से टीम को संकट से निकाला और महज 68 गेंदों में शतक जमाकर अपनी क्लास दिखाई।

 

विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बड़ौदा की शुरुआती बल्लेबाजी को अच्छी तरह रोक दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक ने अपने धैर्य और आक्रामक अंदाज का बेहतरीन मेल पेश किया। उन्होंने 92 गेंदों में 133 रन बनाए, जिनमें 8 चौके और 11 छक्के शामिल थे। खास बात यह रही कि पंड्या 62 गेंद में 68 रन बनाकर खेल रहे थे और अगले मात्र 6 गेंदों में शतक पूरा कर लिया।

 

हार्दिक की यह धमाकेदार पारी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उनकी बेहतरीन फॉर्म का सबूत है। टीम इंडिया के लिए यह संकेत है कि हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए बड़ा योगदान देने के लिए तैयार हैं।

 

बड़ौदा ने अंत में 9 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए और विदर्भ के सामने 294 रनों का लक्ष्य रखा। हार्दिक पंड्या के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली। अंत में महेश पिठिया और करण उमट ने क्रमशः 18-18 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

 

Leave a Reply