
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से अपने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 की टीम से रिलीज करने का आदेश दिया है। यह कदम उस समय आया, जब भारत में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के चलते भावनात्मक उबाल तेज था। केकेआर ने बीसीसीआई के निर्देश का पालन करते हुए मुस्तफिजुर को टीम से हटा दिया और जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करने की भी पुष्टि कर दी है।
IPL ऑक्शन में खिलाड़ी शामिल होने की पूरी प्रक्रिया
मुस्तफिजुर रहमान का नाम IPL ऑक्शन में टीमों की विश लिस्ट के आधार पर आया था। आइए जानें यह प्रक्रिया कैसे काम करती है:
- प्लेयर्स का रजिस्ट्रेशन:
किसी भी खिलाड़ी को ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए पहले बीसीसीआई के पास अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इंटरनेशनल खिलाड़ी अपने देश के क्रिकेट बोर्ड के जरिए आवेदन करते हैं। इस दौरान खिलाड़ी को अपना बेस प्राइस भी तय करना होता है।
- टीमों को भेजी जाती है लिस्ट:
रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन खत्म होने के बाद बीसीसीआई और IPL गवर्निंग काउंसिल प्लेयर्स की लिस्ट तैयार करके सभी टीमों को भेजते हैं। टीमों को इसी लिस्ट में से अपनी विश लिस्ट बनानी होती है, यानी वे उन खिलाड़ियों को चुनती हैं जिन पर ऑक्शन में बोली लगाने की इच्छा रखती हैं।
- फाइनल ऑक्शन लिस्ट तैयार होती है:
टीमों की विश लिस्ट आने के बाद बीसीसीआई द्वारा छंटनी और अनुमोदन के बाद फाइनल ऑक्शन लिस्ट तैयार होती है। बीसीसीआई के पास कुछ खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए शामिल या बाहर करने की स्वतंत्रता (वीटो पॉवर) भी होती है।
- नीलामी के दौरान टीमों की इच्छा:
ऑक्शन में खिलाड़ी बिकने या न बिकने के बाद टीमों से उनकी अंतिम इच्छा भी पूछी जाती है। इसके बाद ही बोली पूरी तरह से फाइनल होती है।
टीमों की पसंद, लेकिन अंतिम अधिकार BCCI के पास
इस पूरे प्रोसेस में खिलाड़ियों के चयन का मूलाधिकार टीमों के हाथ में होता है, लेकिन बीसीसीआई का वीटो अधिकार सर्वोपरि होता है। बोर्ड चाहे तो किसी खिलाड़ी या देश को ऑक्शन से बाहर कर सकता है। इसी शक्ति का इस्तेमाल पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर भी बैन लगाने में किया गया था।
मुस्तफिजुर रहमान IPL 2026 में अब नहीं खेलेंगे। केकेआर ने उन पर ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन बीसीसीआई के आदेश के बाद उनकी टीम से रिलीजिंग से टीम और फैंस दोनों के लिए यह एक बड़ा झटका है।