
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर जलाने की घटना ने तूल पकड़ लिया है। रक्षक मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब की फोटो जलाने और उसे पैरों तले कुचलने के आरोप के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
इस घटना के विरोध में आजाद पार्टी समेत कई दलित संगठनों ने कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारी आरोपियों पर सिर्फ FIR दर्ज करना नाकाफी बताते हुए उनसे कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाने की मांग भी उठाई है।
पुलिस ने गुरुवार रात कार्रवाई करते हुए वकील अनिल मिश्रा समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए छावनी थाने से जिला अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन कर रहे दलित संगठनों का कहना है कि जब तक एसपी धर्मवीर सिंह मौके पर आकर उन्हें आश्वासन नहीं देते, वे अपना प्रदर्शन नहीं छोड़ेंगे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगें पूरी न होने पर आंदोलन और भी तेज होगा।
इस घटना ने पूरे जिले में आक्रोश फैला दिया है। भीम आर्मी और अन्य दलित संगठनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और बाबा साहब के अपमान पर कड़ा ऐतराज जताया।