Thursday, January 1

राजस्थान में मौसम ने बदली करवट: पहली मावठ से किसानों को राहत, कई जिलों में ठंड और घने कोहरे का अलर्ट

 

This slideshow requires JavaScript.

विदा होते साल 2025 की अंतिम रात राजस्थान के लिए मौसम के लिहाज से खास रही। प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में सीजन की पहली मावठ (शीतकालीन वर्षा) दर्ज की गई, जिससे मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। इस बारिश ने जहां रबी की फसलों को संजीवनी दी, वहीं नए साल के पहले दिन प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड और घने कोहरे ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

 

मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर की शाम से लेकर देर रात तक झुंझुनूं, सीकर, चूरू, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जोधपुर में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी दर्ज की गई, जबकि बीकानेर और बाड़मेर में तेज बारिश ने सर्दी का असर और बढ़ा दिया। जैसलमेर और जालोर में भी रुक-रुककर बारिश होती रही। यह मावठ पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई है।

 

आगे भी बारिश की संभावना

 

मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के पांच जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर सीमावर्ती जिलों जैसलमेर और श्रीगंगानगर में नए साल के जश्न पर बारिश का असर पड़ सकता है।

 

कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

 

बारिश के बाद ठंडी हवाओं के चलने से प्रदेश में ठंड का असर तेज हो गया है। 1 जनवरी को 18 से अधिक जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, डीडवाना-कुचामन सहित कई क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। कई जगहों पर दृश्यता 20 से 50 मीटर तक सिमट गई, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया। करौली के टोडाभीम क्षेत्र में कोहरे के कारण एक वाहन सड़क से उतर गया।

 

हवाई सेवाएं भी प्रभावित

 

घने कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा। दिल्ली में खराब मौसम के चलते एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को जयपुर डायवर्ट किया गया, जबकि जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो फ्लाइट और जयपुर-दिल्ली एयर इंडिया की उड़ान रद्द कर दी गई। सूचना के अभाव में यात्रियों ने एयरपोर्ट पर नाराजगी भी जताई।

 

तापमान में गिरावट

 

बारिश और कोहरे के कारण प्रदेश में ठंडक बनी हुई है। अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। चित्तौड़गढ़ में 29 डिग्री, बाड़मेर में 28.2, जैसलमेर में 27.6 और जयपुर में 24 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। वहीं फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

 

किसानों के लिए राहत, आमजन के लिए सतर्कता जरूरी

 

मावठ की बारिश से गेहूं, सरसों और चना जैसी रबी फसलों को खासा लाभ मिला है, जिससे किसानों के चेहरे खिले हैं। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले 2–3 दिनों तक कोहरा और हल्की बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में आमजन से अपील है कि ठंड और कोहरे को देखते हुए सावधानी बरतें और आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।

 

राजस्थान में नए साल की शुरुआत जहां किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आई है, वहीं आम लोगों के लिए मौसम की यह सख्ती सतर्क रहने का संकेत दे रही है।

Leave a Reply