Thursday, January 1

पटना के गर्दनीबाग अस्पताल को मिलेगा हाईटेक रूप, बनेगा तीन मंजिला आधुनिक सरकारी हॉस्पिटल

 

This slideshow requires JavaScript.

बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को और सशक्त बनाने की दिशा में नीतीश सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। राजधानी पटना के पुराने और प्रसिद्ध गर्दनीबाग सरकारी अस्पताल को जल्द ही हाईटेक स्वरूप दिया जाएगा। इसके तहत पुराने जर्जर भवन को तोड़कर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तीन मंजिला नया अस्पताल बनाया जाएगा।

 

स्वास्थ्य विभाग की इस योजना को लेकर बीएमएसआईसीएल (BMSICL) की टीम ने हाल ही में अस्पताल परिसर का परिमाप किया है। परिमाप के बाद संबंधित रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन द्वारा जमा कर दी गई है, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है।

 

आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

 

नए अस्पताल में मौजूदा सुविधाओं से कहीं अधिक उन्नत चिकित्सा व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उद्देश्य यह है कि यहां आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज, आधुनिक जांच सुविधाएं और सुव्यवस्थित स्वास्थ्य सेवाएं एक ही स्थान पर मिल सकें।

 

गर्दनीबाग अस्पताल की उपाधीक्षक सीमा सिंह ने बताया कि नए भवन के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तीन मंजिला अस्पताल बनाने की तैयारी है। साथ ही अस्पताल परिसर के पास स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के नवीनीकरण का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।

 

सितंबर में किया गया था अस्पताल का स्थानांतरण

 

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष सितंबर महीने में पुराने अस्पताल को बगल की नई इमारत में शिफ्ट कर दिया गया था, ताकि नए भवन के निर्माण में कोई बाधा न आए। वर्तमान में भी यहां प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं।

 

लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

 

गर्दनीबाग अस्पताल के विस्तार और आधुनिकीकरण से मीठापुर, पुरंदरपुर, जक्कनपुर, यारपुर, गर्दनीबाग, अनीसाबाद और चितकोहरा समेत आसपास के इलाकों की बड़ी आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। मरीजों को अब इलाज के लिए पीएमसीएच या अन्य दूरस्थ अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। आपातकालीन स्थिति में यह अस्पताल एक मजबूत और भरोसेमंद विकल्प के रूप में उभरेगा।

 

सरकार की यह पहल न सिर्फ राजधानी की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगी, बल्कि आम लोगों को समय पर और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में भी मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Reply