
अमिताभ बच्चन के होस्ट किए गए ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ में नया रोमांच देखने को मिला। इस सीजन का दूसरा करोड़पति झारखंड के रांची निवासी बिप्लब बिस्वास बने। उन्होंने 1 करोड़ रुपये का सवाल चुटकियों में सही जवाब देकर जीत लिया। साथ ही उन्हें एक कार भी मिली।
बिप्लब की शानदार शुरुआत
बीते एपिसोड की शुरुआत अमिताभ ने फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट से की। पहले राउंड में ही बिप्लब ने सही जवाब देकर हॉटसीट पर कब्जा किया। उन्होंने बताया कि वह CRF में इंस्पेक्टर हैं और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पोस्टेड हैं। कठिन जंगल में काम करने की चुनौतियों और साथियों के बलिदान को याद कर बिप्लब भावुक हो गए, जिसके बाद बिग बी ने उन्हें सांत्वना दी।
बिना लाइफलाइन के हासिल किया 1 करोड़
बिप्लब ने बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए 50 हजार रुपये, 1 लाख रुपये, 12.5 लाख रुपये, 25 लाख और 50 लाख रुपये तक के सवालों का सही जवाब दिया। 1 करोड़ रुपये के सवाल में उनसे पूछा गया,
“उस जहाज का नाम क्या था जिसने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका पहुंचाया था?”
बिप्लब ने तुरंत और सही जवाब ‘इसेरे’ दिया, जिससे अमिताभ भी हैरान रह गए।
अगले एपिसोड में चुनौती – 7 करोड़ का सवाल
बिप्लब ने कहा कि वह किसी का समय बर्बाद नहीं करना चाहते और आगे 7 करोड़ रुपये के सवाल का सामना करेंगे। इस जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने बिप्लब और उनके परिवार को अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित भी किया।
खेल की विशेषताएं:
बिप्लब ने हर सवाल का जवाब अपनी ज्ञान और समझदारी से दिया।
उनके साहस और उत्साह ने दर्शकों और होस्ट दोनों को प्रभावित किया।