Wednesday, December 31

अक्षय खन्ना की ‘सेक्शन 375’ विवाद: डायरेक्टर बोले – 6 महीने बाद मांगने लगे 16 गुना फीस

 

This slideshow requires JavaScript.

 

अक्षय खन्ना एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मुद्दा उनकी फिल्म ‘सेक्शन 375’ से जुड़ा है। फिल्म के लेखक और डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने आरोप लगाया है कि अक्षय ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुचित व्यवहार किया और बाद में फीस बढ़ाने की मांग कर दी।

 

डायरेक्टर मनीष गुप्ता का खुलासा

मनीष गुप्ता ने बताया,

“2017 में अक्षय ने ‘सेक्शन 375’ साइन की थी। उनकी फीस 2 करोड़ रुपये तय हुई थी और 21 लाख रुपये का एडवांस भी लिया। लेकिन अचानक उन्होंने हमारी शूटिंग की डेट छोड़कर लंदन जाकर ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। हमारी टीम छह महीने तक खाली बैठी रही।”

 

फीस बढ़ाने की मांग और मनमानी

मनीष गुप्ता ने आगे बताया,

“शूटिंग पूरी होने के बाद अक्षय वापस आए और तय किए गए 2 करोड़ के बजाय 32.5 करोड़ रुपये की मांग करने लगे। उन्होंने फिल्म पर पूरा नियंत्रण अपने हाथ में लेने की कोशिश की। मैंने इस रवैये का विरोध किया।”

 

डायरेक्टर को किया बर्बाद

मनीष ने कहा,

“अक्षय की मांगों को ठेस लग रही थी, इसलिए उन्होंने प्रोड्यूसर पर दबाव बनाया कि मुझे डायरेक्टर के पद से हटाया जाए। मेरी तीन साल की मेहनत से तैयार स्क्रिप्ट और हार्ड ड्राइव भी जब्त कर ली गई।”

 

कानूनी कार्रवाई और समझौता

मनीष ने चेतावनी दी थी कि वह कोर्ट में जाएंगे। उन्होंने प्रोड्यूसर को दो लीगल नोटिस भी भेजे। हालांकि कोर्ट के बाहर प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने समझौता कर लिया। लेकिन अब यह मामला अक्षय की फिल्म ‘दृश्यम 3’ में उनके बुरे व्यवहार के कारण फिर से चर्चा में है।

 

 

Leave a Reply