Tuesday, December 30

T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ी, टिम डेविड चोटिल होकर बिग बैश से बाहर

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होने जा रही है। टूर्नामेंट से डेढ़ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए चिंता की खबर सामने आई है। बिग बैश लीग में होबार्ट हेरिकेंस के लिए खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड चोटिल हो गए हैं और अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

 

बिग बैश में चोटिल हुए टिम डेविड

 

टिम डेविड पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मैच में रन लेने के दौरान हैमस्ट्रिंग में ग्रेड टू स्ट्रेन की चोट का शिकार हुए। होबार्ट हेरिकेंस ने बताया, “टिम डेविड को दाहिनी हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है, जिसके चलते वह लीग के बाकी मैचों से बाहर हैं।”

 

भारत में खेलने का अनुभव

 

उम्मीद जताई जा रही है कि डेविड टी20 विश्व कप तक फिट हो सकते हैं। उनके पास भारत में खेलने का अच्छा अनुभव भी है। वह पिछले सीजन आरसीबी की टीम का हिस्सा थे और इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं। आईपीएल में 29 साल के डेविड ने 846 रन बनाए हैं, स्ट्राइक रेट 173 और औसत 33 के साथ।

 

टिम डेविड का टी20 करियर

 

सिंगापुर के लिए खेले T20 इंटरनेशनल मैच: 68

रन: 1596, औसत 36, स्ट्राइक रेट 169

शतक: 1, अर्धशतक: 9

दुनिया भर की लीग में T20 स्पेशलिस्ट

टी20 क्रिकेट में कुल रन: 6136, स्ट्राइक रेट 162+

 

टिम डेविड की यह चोट ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए टी20 विश्व कप से पहले बड़ा झटका साबित हो सकती है। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और अनुभव टीम की रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला था।

 

 

Leave a Reply