Tuesday, December 30

दीप्ति शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में नया कीर्तिमान बनाने का मौका

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से केवल एक विकेट दूर हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में वह यह इतिहास रच सकती हैं।

 

टी20 में मेगन शट को पछाड़ सकती हैं दीप्ति

 

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शट टी20 इंटरनेशनल की सबसे सफल गेंदबाज थीं। उन्होंने 123 मैचों में 151 विकेट लिए थे। दीप्ति शर्मा ने भी अब 132 मैचों में 151 विकेट लेकर मेगन की बराबरी कर ली है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में वह मेगन शट को पीछे छोड़ने का मौका पा सकती हैं।

 

दीप्ति शर्मा का सफर और रिकॉर्ड

 

भारत के लिए डेब्यू: 2016

टी20 इंटरनेशनल मैच: 132

टी20 विकेट: 151

औसत रन: 6.11 की इकोनॉमी

100+ विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर: राधा यादव (103 विकेट, 89 मैच)

 

सीरीज में भारत का दबदबा

 

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले तीन मैच आसानी से जीतने के बाद चौथे मैच में भारत ने 221 रन का बड़ा स्कोर बनाया और गेंदबाजों ने श्रीलंका को 191 रनों पर रोका। अगर भारत 5वां मैच भी जीतती है, तो यह सीरीज क्लीन स्वीप में समाप्त होगी।

 

दीप्ति शर्मा का यह रिकॉर्ड न केवल महिला क्रिकेट के इतिहास में, बल्कि भारत के लिए भी गर्व का पल साबित होगा।

 

 

Leave a Reply