
दोहा: वर्ल्ड नंबर-1 शतरंज ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन फिर एक बार अपनी हार को बर्दाश्त नहीं कर पाए। फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी से हारने के बाद कार्लसन ने मेज पर जोर से हाथ मारते हुए गुस्सा निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अर्जुन एरिगेसी की शानदार जीत
फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में अर्जुन ने कार्लसन के खिलाफ बेहतरीन एंडगेम तकनीक और तेज़ कैल्कुलेशन दिखाकर मौजूदा ब्लिट्ज चैंपियन को मात दी। इसके अलावा अर्जुन ने मशहूर ग्रैंडमास्टर नॉद्रिबेक एब्युस्ताोरोव को भी हराया। 11 राउंड के बाद अर्जुन और फ्रांस के मैक्सिम वेशियर-लाग्रेव 9-9 अंक के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पोजीशन पर हैं।
कार्लसन का गुस्सा और वीडियो वायरल
कार्लसन अब तक 8 बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन रह चुके हैं और मौजूदा ब्लिट्ज व रैपिड क्लास चैंपियन भी हैं। अर्जुन से हारने के बाद खिताब से दूरी बढ़ते देख उन्होंने मेज पर गुस्से में हाथ मारा। यह पहला मौका नहीं है जब कार्लसन का ऐसा वीडियो सामने आया है। जून में उन्होंने भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश से हारने के बाद अपना आपा खो दिया था।
अर्जुन की ताबड़तोड़ फॉर्म
उम्र: 22 वर्ष
ब्लिट्ज में अब तक 8 जीत, 2 ड्रॉ और 1 हार
रविवार को रैपिड क्लास में ब्रॉन्ज मेडल जीता
टूर्नामेंट में अंतिम 2 राउंड में उलटफेर की पूरी संभावना
टीबल पर स्थिति
अर्जुन एरिगेसी और मैक्सिम वेशियर-लाग्रेव 9 अंक पर
8 खिलाड़ी 8 अंक पर, जिनमें कार्लसन, अलीरेजा फिरोउजा और भारत के सुनीलदत नारायणन
आर. प्रागननंदा और डी. गुकेश 7.5 अंक पर
अर्जुन एरिगेसी की यह जीत न केवल भारत के लिए गर्व का पल है, बल्कि ब्लिट्ज शतरंज में युवा प्रतिभाओं की बढ़ती ताकत का भी संकेत देती है।