Friday, December 12

अवैध निर्माण पर गुस्साए बीजेपी विधायक बोले—‘इसी चौराहे पर कूटूंगा… वीडियो भी बनाऊंगा’; वायरल वीडियो से मचा बवाल

राजस्थान की हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर अपने तीखे बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। मीणा कॉलोनी में अवैध निर्माण की शिकायत पर मौके पर पहुंचे विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे फोन पर नगर निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते दिख रहे हैं।

This slideshow requires JavaScript.

क्या है पूरा मामला?

मीणा कॉलोनी में जिस मकान को नगर निगम पहले ही सीज कर चुका था, उसी पर दोबारा निर्माण शुरू होने की सूचना विधायक आचार्य को मिली। मौके पर पहुंचकर उन्होंने स्थानीय लोगों से विवरण लिया। लोगों ने बताया कि निगम अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण फिर शुरू हुआ है।

इस पर विधायक आचार्य भड़क उठे और निगम अधिकारियों के खिलाफ सख्त अंदाज में नाराजगी व्यक्त की।

वायरल वीडियो में क्या बोले विधायक?

वायरल वीडियो में विधायक बालमुकुंद आचार्य कहते सुनाई देते हैं:

  • “मिला हुआ है वो… मैं आज इसी चौराहे पर उसे कूटूंगा… वीडियो भी बनाऊंगा।”
  • “उसका इलाज करूंगा… मर जाएगा साला… मेरा कहना नहीं मानेगा तो उसका यही हाल होगा।”

काफी देर इंतजार के बावजूद जब कोई भी निगम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, तो उनका गुस्सा और भड़क गया। वीडियो में एक महिला अधिकारी को फोन करते हुए भी देखा जा सकता है, लेकिन कॉल न उठने पर विधायक ने उस पर भी टिप्पणी की।

विपक्ष ने साधा निशाना, समर्थक बोले– भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त

वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने विधायक की भाषा को “जनप्रतिनिधि के स्तर के विपरीत” बताया और कार्रवाई की मांग की।
दूसरी ओर, विधायक समर्थकों का कहना है कि:

  • मीणा कॉलोनी में अवैध निर्माण लगातार बढ़ रहा है।
  • नगर निगम की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण जनता परेशान है।
  • विधायक ने जनता के हित में सख्ती दिखाई है।

सोशल मीडिया पर भी दो वर्ग बन गए—
एक तरफ लोग अवैध निर्माण पर कड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं, दूसरी तरफ विधायक के शब्दों को अनुचित बताते हुए संयमित भाषा की अपेक्षा जता रहे हैं।

विधायक की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं

वीडियो वायरल होने के बाद भी विधायक बालमुकुंद आचार्य की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, यह घटना राजस्थान की राजनीति में नई बहस खड़ी कर गई है—लोकप्रतिनिधियों की भाषा बनाम भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई।

Leave a Reply