Wednesday, December 10

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की 31वीं किस्त

प्रदेश की बहनों के सशक्तिकरण और आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को खजुराहो से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दिसंबर माह की 31वीं किस्त के रूप में प्रत्येक लाड़ली बहन के खाते में 1,500 रुपये सीधे अंतरित किए।

इंदौर जिले की चार लाख 41 हजार 475 लाड़ली बहनों को इस किस्त के माध्यम से कुल 63 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में कुल 1,857 करोड़ रुपये का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया है।

इस योजना से ना केवल बहनों को आर्थिक सहायता मिल रही है, बल्कि उनकी सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply