
मध्यप्रदेश में निवेश संवर्धन और रोजगार सृजन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो में 9 दिसंबर को मंत्रि-परिषद समिति (CCIP) की अहम बैठक की। बैठक में 5 औद्योगिक इकाइयों के निवेश प्रकरणों को मंजूरी दी गई और प्रदेश के जिलों में प्रस्तावित औद्योगिक परियोजनाओं के लिए वित्तीय सुविधाओं पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री श्री गौतम टेटवाल, संस्कृति-पर्यटन राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्रमुख निवेश और रोजगार सृजन:
- जे.के. सीमेंट: पन्ना में 2600 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के विस्तार में 1850 करोड़ रुपये निवेश, 800 नए रोजगार सृजित होंगे।
- अल्केम लैबोरेट्रीज, उज्जैन: फार्मा क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये का निवेश, टैबलेट, कैप्सूल व इंजेक्शन निर्माण से 500 रोजगार।
- कंट्रोल एस डेटा सेंटर, भोपाल: डिजिटल और डेटा आधारित उद्योगों को बढ़ावा, 500.20 करोड़ रुपये निवेश से 870 रोजगार।
- केदारा इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्वालियर: CCL निर्माण यूनिट के लिए 327.10 करोड़ रुपये निवेश, 220 रोजगार सृजित होंगे।
- इस्कॉन बालाजी फूड्स, उज्जैन: फूड प्रोसेसिंग में 110 करोड़ रुपये निवेश, 350 रोजगार उपलब्ध।
बैठक में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रस्ताव को सैद्धांतिक अनुमोदन मिला। इस निर्णय से प्रदेश में औद्योगिक प्रगति को बल मिलेगा और युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
मध्यप्रदेश अब निवेश और रोजगार के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिससे राज्य की आर्थिक समृद्धि और नवाचार दोनों को मजबूती मिलेगी।
