महाकुंभ में रोबोट बना रहे चाय, एकदम देसी अंदाज में… हाईटेक टी-प्वॉइंट की तकनीक जानकर हैरान रह जाएंगे आप
महाकुंभनगर। अगर महाकुंभ में आपको एक विशेष चाय का स्वाद लेना है तो रोबोट द्वारा बनाई गई चाय का स्वाद जरूर लें। वह भी बिल्कुल देसी अंदाज में, और बढ़िया उबाल कर। यह कोई मजाक नहीं, बल्कि एक सच्चाई है। हाईटेक चाय प्वॉइंट ने कर्नाटक मिल्क फेडरेशन और चाय प्वॉइंट के संयुक्त प्रयास से महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर एक, दो, 24, 25, 20 और 21 में कुल 10 विशेष केंद्र स्थापित किए हैं, जहां चाय बनाने का काम दो रोबोट करते हैं। इन केंद्रों में चाय की कीमत सामान्य चाय की तरह ही रखी गई है। महाकुंभ के पूरे आयोजन के दौरान 1 करोड़ कप चाय का लक्ष्य रखा गया है।
ब्रूइंग रोबोट की तकनीक
यह चाय बनाने वाला रोबोट भारत में ही निर्मित है, और इसे 2010 में बेंगलुरु में शुरू किया गया था। अब यह पूरे देश के लगभग पांच हजार स्थानों पर काम कर रहा है। रोबोट का चौथा वर्जन महाकुंभ में इस्तेमाल किया जा रहा है, जो हर दिन 1500 लीटर च...