जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बु ने किया एआई का जमकर गुणगान, तीन हफ्तों का काम अब सिर्फ एक दिन में!
नई दिल्ली: जोहो कंपनी के सह-संस्थापक श्रीधर वेम्बु ने हाल ही में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की ताकत और काम को बढ़ाने वाली भूमिका को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी में अब अनुभवी इंजीनियर तीन हफ्तों का काम सिर्फ एक दिन में पूरा कर रहे हैं। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की, जिसके बाद टेक जगत में यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।
एआई का इस्तेमाल और फायदेश्रीधर वेम्बु के अनुसार, कंपनी में एआई को जबरदस्ती लागू नहीं किया जाता। इंजीनियर खुद तय करते हैं कि कब और कैसे इसका इस्तेमाल करना है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यूजर इंटरफेस से जुड़े जटिल काम, जिनमें परफॉर्मेंस बहुत महत्वपूर्ण होती है, पहले तीन हफ्तों में पूरे होते थे। लेकिन अब एआई की मदद से वही काम एक ही दिन में पूरा हो जाता है। इंजीनियर मुख्य ढांचा तैयार करते हैं और एआई छोटे-...









