चीन का बड़ा कमाल: रोबोट अब इंसानों की तरह महसूस करेंगे दर्द
बीजिंग, 2 जनवरी 2026: चीन के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी न्यूरोमॉर्फिक रोबोटिक इलेक्ट्रॉनिक स्किन (NRE-Skin) विकसित की है, जो ह्यूमनॉइड रोबोट को इंसानों की तरह छूने और चोट महसूस करने की क्षमता देती है। इस नई तकनीक के आने से रोबोट अब बिना किसी देरी के, खतरे का अहसास करते ही तुरंत प्रतिक्रिया कर सकेंगे।
अक्सर इंसानों के हाथ किसी गर्म या नुकीली चीज़ को छूते ही तुरंत पीछे हट जाते हैं। यह प्रतिक्रिया हमारी नसें सीधे रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क को संकेत भेजती हैं। रोबोट में यह प्रक्रिया पहले धीमी होती थी, जिससे कभी-कभी नुकसान भी हो सकता था। लेकिन अब NRE-Skin के जरिए रोबोट दबाव और चोट दोनों का तत्काल एहसास कर सकेंगे।
चार परतों वाली यह स्किन इंसानी त्वचा की तरह डिज़ाइन की गई है।
सबसे ऊपरी परत सुरक्षा देती है।
इसके नीचे सेंसर और सर्किट लगे हैं, जो नसों की तरह काम करते हैं...








