
नई दिल्ली: ऐपल का आईफोन 16 इस साल भारत का सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन बन गया है। काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 के पहले 11 महीनों में ऐपल ने आईफोन 16 की लगभग 65 लाख यूनिट्स बेची हैं। यही नहीं, ऐपल के 2023 में लॉन्च हुए आईफोन 15 भी इस साल टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में शामिल रहे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन 16 ने लगातार तीसरी तिमाही तक भारत में नंबर 1 पोजीशन बनाए रखी। बड़े और छोटे शहरों में इसकी भारी डिमांड रही और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल के दौरान यह ‘टॉप डील’ में शामिल था।
ऐपल ने इस साल भारत में अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू रिकॉर्ड भी बनाया। ग्लोबल स्तर पर कंपनी ने 102.5 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया, जिसमें नए आईफोन 17 सीरीज और पिछले जनरेशन के आईफोन 16 को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स मुख्य कारण था।
विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में आईफोन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और आने वाले सालों में यह चीनी मोबाइल निर्माताओं के लिए चुनौती बन सकता है।
आईफोन 16 की लोकप्रियता इस बात का सबूत है कि भारतीय यूजर्स अब स्मार्टफोन में प्रीमियम क्वालिटी और भरोसे को प्राथमिकता दे रहे हैं।