
नया साल शुरू हो गया है, लेकिन त्योहारी खुशियों का फायदा उठाकर स्कैमर्स लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। व्हाट्सऐप पर भेजे जाने वाले नए साल के “Happy New Year 2026” मैसेज के नाम पर अब खतरनाक वायरस फैलाने वाले फाइल्स शेयर किए जा रहे हैं।
क्या है खतरा:
अगर आपको कोई फाइल या फोटो मिले, जिस पर .APK या .XAPK लिखा हो, तो इसे कभी डाउनलोड न करें। ऐसी फाइलें आपके मोबाइल में वायरस इंस्टॉल कर सकती हैं, बैंक डिटेल और OTP चुरा सकती हैं। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से पैसे भी चोरी हो सकते हैं।
स्कैमर्स कैसे कर रहे निशाना:
अक्सर ये फाइलें साधारण हैप्पी न्यू ईयर विज़ जैसी दिखती हैं। मैसेज में कहा जा सकता है कि “विश देखने और दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए यह अटैचमेंट डाउनलोड करें।” डाउनलोड करते ही फोन में अजीब हरकतें शुरू हो जाती हैं—ऐप्स अपने आप खुलने लगते हैं, कॉन्टैक्ट्स एक्सेस होने लगते हैं और कभी-कभी बैंक ऐप्स से पैसे भी निकाल लिए जाते हैं।
साइबर एक्सपर्ट्स की चेतावनी:
साइबर विशेषज्ञों और हैदराबाद पुलिस के साइबर विंग ने बताया है कि ये फाइलें चुपके से डिवाइस का कंट्रोल अपने हाथ में ले लेती हैं। त्योहारी मौसम में यह खतरा बढ़ जाता है क्योंकि लोग उत्साह में अनजान लिंक पर क्लिक या फाइल डाउनलोड कर लेते हैं।
ऐसे रहें सुरक्षित:
किसी भी अनजान नंबर या कॉन्टैक्ट से आने वाली .APK / .XAPK फाइल डाउनलोड न करें।
संदिग्ध मैसेज को तुरंत ब्लॉक और रिपोर्ट करें।
दोस्तों और परिवार को इस स्कैम के बारे में चेतावनी दें।
किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें।
त्योहारी सीजन में सावधानी ही आपकी सुरक्षा है। नए साल की खुशियाँ मनाएँ, लेकिन साइबर फ्रॉड से बचकर।