
वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ा ट्रंप ऑर्गनाइजेशन अपने गोल्ड कलर के प्रीमियम स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए काफी उत्साहित था। इस फोन को सितंबर 2025 तक बाजार में उतारने की योजना थी, लेकिन साल के अंत तक भी यह लॉन्च नहीं हो सका। फिलहाल फोन के लॉन्च की कोई निश्चित तारीख नहीं है।
“द 47 प्लान” के साथ पेश किया जाना था: ट्रंप मोबाइल के इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी एक नई सर्विस “द 47 प्लान” भी पेश करने वाली थी। इसमें अनलिमिटेड कॉल, टेक्स्ट, डेटा, रोडसाइड असिस्टेंस और टेलीहेल्थ जैसी सुविधाएं शामिल होतीं। यह फोन सिर्फ एक डिवाइस नहीं बल्कि पूरी टेलीकम्युनिकेशन सर्विस के विस्तार का हिस्सा था।
‘मेड इन अमेरिका’ का वादा: ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने बताया था कि फोन अमेरिका में ही बनेगा और घरेलू कॉल सेंटर के जरिए सपोर्ट मिलेगा। एरिक ट्रंप के अनुसार यह प्रोजेक्ट नौकरियों के सृजन और “मेड इन अमेरिका” अवधारणा को बढ़ावा देने का प्रयास था।
लॉन्च में देरी के कारण: फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सरकार के शटडाउन के चलते डिलीवरी शेड्यूल बाधित हुआ और फोन का बाजार में आने का समय अनिश्चित हो गया।
नैतिक और व्यावसायिक सवाल: विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप परिवार के इस व्यावसायिक कदम से नैतिक और हितों का टकराव खड़ा हो सकता है, खासकर जब ट्रंप खुद राष्ट्रपति पद पर थे।
ट्रंप मोबाइल के गोल्ड स्मार्टफोन की लॉन्चिंग में यह देरी एक बड़ा झटका है। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि कंपनी कब तक इसे बाजार में उतारेगी।