यूपी के मतदाताओं के लिए नई सुविधा: ‘बुक-ए-कॉल विद बीएलओ’ सेवा शुरू, वोटर सेवाएं होंगी और सुलभ
उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को बड़ी राहत देते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक नई पहल की है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत आयोग ने ‘बुक-ए-कॉल विद बीएलओ’ नामक सुविधा शुरू की है, जिसके माध्यम से मतदाता सीधे अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क कर सकेंगे।
चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया कि मतदाता सूची से संबंधित दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 6 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान यदि किसी मतदाता को नाम जोड़ने, संशोधन या किसी अन्य प्रकार की सहायता की आवश्यकता है, तो वह बीएलओ के साथ कॉल के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है।
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से जुड़ी समस्याओं का होगा समाधान
आयोग के अनुसार, एसआईआर प्रक्रिया के बाद जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची में बड़ी संख्या में नाम कटने की ...









