Thursday, December 4

हादसे कम करने की बड़ी पहल: जून 2026 से 125cc से कम बाइकों में ABS अनिवार्य, नए वाहन खरीदते समय लेने होंगे 2 ISI हेलमेट

नई दिल्ली: सड़क हादसों में लगातार बढ़ रही मौतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने दुपहिया वाहनों के लिए बड़ी सुरक्षा पहल की घोषणा की है। जून 2026 से 125 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली सभी नई बाइक और स्कूटर में अब कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) की जगह एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा। इसके साथ ही नए वाहन खरीदते समय ग्राहकों को दो ISI मार्क वाले हेलमेट लेना भी जरूरी होगा।

दोपहिया सवार सबसे ज्यादा जोखिम में
मिनिस्ट्री द्वारा कराई गई स्टडी में सामने आया कि वर्ष 2023 में सड़क दुर्घटनाओं में हुई कुल मौतों में 45% पीड़ित दोपहिया वाहन सवार थे। इस चिंताजनक आंकड़े के बाद सरकार ने ब्रेकिंग सिस्टम और हेलमेट नियमों को और सख्त करने का निर्णय लिया है।

ABS से कैसे बढ़ती है सुरक्षा?
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक के पहियों को लॉक होने से रोकता है। इससे चालक वाहन पर नियंत्रण बनाए रख सकता है। खासकर बरसात या फिसलन भरी सड़कों पर ABS दुर्घटनाओं की संभावना को काफी कम कर देता है।
फिलहाल 125cc से अधिक वाली नई बाइकों में सिंगल चैनल ABS अनिवार्य है, जबकि प्रीमियम बाइकों (200cc+) में डुअल चैनल ABS मिलता है। नए नियम लागू होने के बाद 125cc से नीचे की श्रेणी भी सुरक्षा दायरे में आ जाएगी।

दो हेलमेट खरीदना होगा अनिवार्य
सरकार ने निर्देश दिया है कि जून 2026 से नया दोपहिया वाहन खरीदते समय ग्राहकों को दो ISI मार्क वाले हेलमेट अनिवार्य रूप से खरीदने होंगे।
मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 129 के अनुसार चालक और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट लगाना जरूरी है, लेकिन कई राज्यों में इस नियम का पालन नहीं हो पाता। नए निर्देश के बाद उम्मीद है कि दुपहिया सुरक्षा संस्कृति और मजबूत होगी।

सरकार के कदम से कम होंगी सड़क दुर्घटनाएँ
विशेषज्ञों का मानना है कि ABS के अनिवार्य होने और हेलमेट नियमों को सख्ती से लागू करने से सड़क हादसों में उल्लेखनीय कमी आएगी। सरकार का यह निर्णय दोपहिया वाहन चालकों की जान बचाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply