Thursday, November 20

राजपूती ड्रेस और ढोल नगाड़ों के बीच दीया कुमारी ने दिखाई अपनी अलग छवि, घूमर महोत्सव में बिखेरा जादू

जयपुर। राजस्थान में 19 नवंबर को राज्य के सात शहरों में एक साथ आयोजित घूमर महोत्सव ने सांस्कृतिक रंग-बिरंगे अंदाज में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कर लिया। इस भव्य आयोजन में प्रदेश की डिप्टी सीएम और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी का अंदाज लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता रहा।

परंपरागत राजपूती पोशाक में दीया कुमारी बनीं आकर्षण का केंद्र

जयपुर के विद्यानगर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में लगभग 6000 महिलाएं और युवतियां भागीदार बनीं। इस दौरान दीया कुमारी ने परंपरागत राजपूती पोशाक में महोत्सव का शुभारंभ नगाड़ा बजाकर किया। उनके इस अनोखे अंदाज ने आयोजन में चार चाँद लगा दिए।

महिलाओं और युवतियों के बीच किया नृत्य

दीया कुमारी ने केवल शुरुआत ही नहीं की, बल्कि महिलाओं और युवतियों के बीच में जाकर घूमर नृत्य में भाग लिया और उनका उत्साह बढ़ाया। उनके साथ थिरकते हुए महिलाओं और युवतियों का जोश और बढ़ गया। इस मौके पर जयपुर की सांसद मंजू शर्मा समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

एशिया ऑफ रिकॉर्ड्स ने दिया सर्टिफिकेट

इस भव्य आयोजन में न केवल घूमर की प्रस्तुतियां दिखाई गईं, बल्कि तलवारबाजी और साहसिक नृत्य की झलकियों ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। एशिया ऑफ रिकॉर्ड्स ने इस महोत्सव को प्रमाणित करते हुए दीया कुमारी को सर्टिफिकेट प्रदान किया।

राजस्थान की संस्कृति और परंपरा को जीवंत करने वाले इस महोत्सव में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने न केवल अपनी उपस्थिती दर्ज कराई, बल्कि राजस्थानी विरासत और लोक संस्कृति का जादू भी लोगों के सामने बिखेरा।

Leave a Reply