
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। गांव में क्रिकेट खेलते समय फील्डिंग कर रहे एक युवक की अचानक मैदान पर गिरने से मौत हो गई। पलक झपकते हुए हुए इस हादसे से खेल रहे अन्य युवक स्तब्ध रह गए। मृतक की अगले महीने 24 फरवरी को शादी तय थी, जिसकी तैयारियां परिवार में जोरों पर चल रही थीं।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कैथा गांव में शुक्रवार को ग्रामीण युवक खेत में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान 24 वर्षीय अनुज उर्फ विराट यादव फील्डिंग करते हुए गेंद उठाने के लिए आगे बढ़ा और अचानक अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
घटना के बाद साथी खिलाड़ी और ग्रामीण उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की अचानक मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने देर रात आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
पूरी तरह स्वस्थ था युवक
स्थानीय लोगों के अनुसार, अनुज पूरी तरह स्वस्थ था और नियमित रूप से खेलकूद करता था। अचानक हुई इस मौत को लेकर हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
ननिहाल में रह रहा था, शादी की थी तैयारी
परिजनों ने बताया कि अनुज अपने ननिहाल में रह रहा था और उसकी शादी 24 फरवरी को तय थी। घर में शादी की तैयारियों के बीच अचानक हुए इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।
पोस्टमार्टम से होगा खुलासा
निजी चिकित्सक डॉ. विश्वनाथ ने बताया कि युवक को जब अस्पताल लाया गया, तब उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी नाक से खून निकल रहा था और उल्टियां हुई थीं। वहीं, मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि पुलिस को इस घटना की कोई औपचारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिवार गहरे सदमे में है।