
उदयपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन अपनी बहन नूपुर सेनन की शादी के जश्न में जमकर ठुमके लगाती दिखीं। नूपुर की संगीत सेरिमनी हाल ही में हुई, जिसमें कृति ने हिट भोजपुरी गाने ‘लॉलीपॉप लागेलु’ पर जोरदार डांस किया और महफिल लूट ली। उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और यूजर्स के कमेंट्स की झड़ी भी लगी हुई है।
कृति ने बहन की संगीत रस्म में एक के बाद एक कई हिंदी और भोजपुरी गानों पर डांस किया। उनके लटके-झटके और ऊर्जा देखकर हर कोई खुश हो गया। साथ ही एक्टर वरुण शर्मा ने भी गानों पर जबरदस्त ठुमके लगाए, लेकिन कृति के ठुमकों ने सबका ध्यान पूरी तरह खींच लिया।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी जमकर मजा लिया। एक यूजर ने लिखा, ‘भई, भोजपुरी गाने पर तो कृति ने गरदा उड़ा दिया।’ वहीं किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘कृति को देख रिश्तेदार बोल रहे होंगे कि बेटा छोटी बहन की शादी हो गई, तू कब करेगी?’
कृति ने मां के साथ भी एक भावुक परफॉर्मेंस दी, जिसमें उन्होंने अपनी बहन के लिए प्यार और आशीर्वाद व्यक्त किया। यह पल बहुत ही खास और इमोशनल रहा।
नूपुर सेनन की शादी 11 जनवरी 2026 को उदयपुर में स्टीबिन बेन से ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार होगी। इससे पहले हल्दी और संगीत की रस्में पूरे धूमधाम के साथ संपन्न हो चुकी हैं।
नोट: नूपुर और स्टीबिन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और हाल ही में सगाई की तस्वीरें शेयर कर उन्होंने रिलेशनशिप पब्लिक किया था।