Saturday, January 10

दिल्ली विधानसभा में अब पूरा गाया जाएगा ‘वंदे मातरम्’, सत्ता और विपक्ष ने सर्वसम्मति से लिया फैसला

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में अब राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ केवल दो पैरे नहीं, बल्कि पूरा गाया जाएगा। यह ऐतिहासिक फैसला विंटर सेशन के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष की सर्वसम्मति से लिया गया।

 

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अब हर सेशन की पहली बैठक की शुरुआत पूरे गीत के गायन से होगी। इसके लिए सचिवालय को निर्देश दिया गया है कि सभी सदस्यों के डेस्कटॉप और टैबलेट पर पूरा गीत उपलब्ध हो।

 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह गीत धर्म और जाति से ऊपर है और मां और संतान के रिश्ते जैसा है। उन्होंने AAP नेता गोपाल राय के विचारों से सहमति जताते हुए कहा कि गीत का यशोगान देशभक्ति का प्रतीक है।

 

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि 150वें वर्ष में इस गीत के सम्मान में दिल्ली सरकार पूरे दृढ़ संकल्प के साथ खड़ी है। AAP के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने भी इसे भारत की संस्कृति और जनमानस में गहरे समाहित गीत बताया।

 

Leave a Reply