
मुंबई: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस नविका कोटिया ने अपने बॉयफ्रेंड माजेन मोदी के साथ सगाई कर ली है। यह एक अरेंज्ड मैरेज है, जिसे दोनों परिवारों ने तय किया। सगाई की यह प्राइवेट सेरेमनी नविका के लिए अब तक की सबसे खास और रोमांटिक घटना रही।
9 जनवरी, 2026 को नविका ने अपने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत प्रपोजल वीडियो शेयर किया। वीडियो में नविका गुलाबी ड्रेस और आंखों पर पट्टी बांधे नजर आ रही थीं, जबकि माजेन काले सूट में दिखाई दिए। बर्फ से ढके पहाड़ी इलाके में माजेन ने घुटनों पर बैठकर नविका को प्रपोज किया। लाल गुलाब, शैम्पेन और केक पर लिखा संदेश ‘नविका, मैं तुमसे प्यार करता हूं’ ने इस पल को और रोमांटिक बना दिया।
सगाई से पहले नविका और माजेन ने गुड़ धना की रस्म अदा की, जो जैन धर्म की एक पारंपरिक रस्म है। नविका ने बताया कि यह रस्म पुणे स्थित माजेन के घर पर बहुत सादगी और प्राइवेट तरीके से संपन्न हुई, जिसमें सिर्फ उनके माता-पिता शामिल थे।
नविका ने इंटरव्यू में साझा किया कि उनके परिवारों ने माजेन के साथ उनकी शादी तय की थी। शुरुआत में उन्हें थोड़ी शंकाएं थीं, लेकिन परिवारों के फैसले और सोच-विचार के बाद उन्होंने शादी के लिए हां कह दी। नविका ने इस नई शुरुआत को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि उनका यह सफर बेहद खास और यादगार है।