Saturday, January 10

दिल्ली में आज से वर्ल्ड बुक फेयर, पहली बार मिलेगी फ्री एंट्री, बच्चों के लिए खास इंतजाम

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: किताबों के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। भारत मंडपम में शनिवार से वर्ल्ड बुक फेयर शुरू हो रहा है और इस साल पहली बार फेयर में प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क रखा गया है। बच्चों और युवाओं के लिए भी खास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें खेल-खेल में सीखने की गतिविधियां और बड़े लेखकों से बातचीत शामिल है।

 

बच्चों के लिए ‘किड्ज़ एक्सप्रेस’ मंडप

नेशनल बुक ट्रस्ट ने प्रगति मैदान के हॉल नंबर 6 में लगभग 750 वर्ग मीटर क्षेत्र में ‘किड्ज़ एक्सप्रेस’ मंडप तैयार किया है। इस मंडप में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए संगीतमय कहानी सुनाना, कठपुतली बनाना, कला एवं शिल्प की गतिविधियां, मधुबनी और वर्ली आर्ट वर्कशॉप, कार्टून डिजाइन और इमोजी मी कॉर्नर जैसी इंटरैक्टिव गतिविधियां आयोजित होंगी। बच्चों को यहां बड़े लेखकों और कहानीकारों के साथ बातचीत का भी मौका मिलेगा।

 

स्वतंत्रता संग्राम और ब्रिटिश काल का साहित्य

बुक फेयर में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े साहित्य के अलावा ब्रिटिश उपनिवेशवाद के दौरान 1860 से 1920 के बीच जब्त या नष्ट किए गए साहित्य को फिर से प्रकाशित करके प्रदर्शित किया जाएगा।

 

फेयर का समय और सुविधाएं

फेयर प्रगति मैदान के हॉल नंबर 2 से 6 में आयोजित होगा। एंट्री गेट नंबर 4 और 10 से होगी। फेयर सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। गेट नंबर 10 पर आने वाले आगंतुकों के लिए टेंपो ट्रैवलर की सुविधा उपलब्ध होगी, जो हॉल 5 और 6 तक छोड़ेगी। इसी तरह गेट नंबर 3 से भी हॉल 3 तक टेंपो सेवा उपलब्ध रहेगी।

 

कार और टू-व्हीलर से आने वालों के लिए प्रगति मैदान की बेसमेंट पार्किंग और भैरव मंदिर के पास पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और बच्चे प्राथमिकता के आधार पर शटल बस सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

 

वर्ल्ड बुक फेयर में आने वाले सभी पाठकों को साहित्य, कला और बच्चों के लिए इंटरैक्टिव अनुभव का भरपूर आनंद मिलेगा, जिससे यह आयोजन परिवार और किताबों के प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बन जाएगा।

Leave a Reply