
नर्मदापुरम: मुंबई से बनारस जा रही महानगरी एक्सप्रेस (22177) में बाथरूम में लिखे गए ‘पाक जिंदाबाद’ संदेश ने रेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया। देश में हाल ही में दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट और बम धमाकों के चलते पूरे देश में हाई अलर्ट जारी था।
🚨 सुरक्षा एजेंसियों ने की सघन जांच
भुसावल, जलगांव, खंडवा और इटारसी स्टेशनों पर ट्रेन की गहन तलाशी की गई।
- इटारसी स्टेशन पर बम डिफ्यूज स्क्वाड (BDS), जीआरपी और आरपीएफ टीम ने मिलकर पूरे ट्रेन के AC और जनरल कोच की जांच की।
- जांच में किसी प्रकार का संदिग्ध वस्तु नहीं मिला।
- ट्रेन को 12 मिनट की देरी के बाद रवाना किया गया।
🎒 AC कोच में मिला लावारिस बैग
जांच के दौरान A2 कोच में एक लावारिस ट्रॉली बैग भी मिला। अधिकारियों ने इसे देखकर कुछ समय के लिए सतर्कता बढ़ा दी, लेकिन तलाशी के बाद इसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
- पता चला कि बैग एक यात्री ने सफर के दौरान भूल गया था।
- जीआरपी थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि एहतियातन पूरे ट्रेन की जांच की गई।
⚠️ सनसनी फैलाने का अनुमान
जांच में यह भी सामने आया कि इस संदेश को किसी ने मौजूदा हालात में सनसनी फैलाने के उद्देश्य से लिखा था। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने और संदिग्ध वस्तुओं की सूचना तुरंत अधिकारियों को देने की अपील की है।
महानगरी एक्सप्रेस में मिली घटना ने रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को एक बार फिर साबित कर दिया है।