
मुंबई: जामनगर में अपनी बेटी सैमी का जन्मदिन मनाने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा परिवार के साथ मुंबई लौट आए। कलीना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद कार में बैठते समय उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवा फैंस रोहित शर्मा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश में मिसबिहेव कर रहे थे।
वीडियो में क्या दिखा
रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह और दोनों बच्चों के साथ कार में सवार थे। कार चलने लगी तो उन्होंने विंडो ग्लास नीचे कर फैंस को अलविदा कहा। इसी दौरान दो युवा उनकी कार के पास आए, रोहित का हाथ पकड़कर सेल्फी लेने की कोशिश की। इस पर रोहित ने तुरंत हाथ अंदर खींच लिया और विंडो ग्लास ऊपर कर दोनों को चेतावनी दी, ताकि उनकी सुरक्षा और सम्मान बना रहे।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस ने दोनों युवाओं के व्यवहार पर जमकर नाराजगी जताई।
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज की तैयारी
अब रोहित शर्मा भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज (11 जनवरी से) की तैयारी में जुटेंगे। हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई के लिए खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ 155 रन की शानदार पारी खेली थी। उत्तराखंड के खिलाफ वे डक पर आउट हुए थे। टीम इंडिया 6 जनवरी से ट्रेनिंग कैंप में जुट रही है।
साल 2025 का शानदार प्रदर्शन
रोहित के लिए 2025 बेहद यादगार रहा। उन्होंने कप्तान के रूप में ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती, वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने, और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 20,000 रन पूरे किए। उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी का सबसे ज्यादा वनडे सिक्सर का रिकॉर्ड भी तोड़ा, 279 मैचों में कुल 355 छक्के जड़ दिए। 2025 में रोहित ने 50 के औसत और 100 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 14 वनडे मैचों में 650 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 4 फिफ्टी शामिल थीं।
साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने T20 क्रिकेट से और 2025 में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।