Saturday, January 3

हनीमून से हत्या: मेरठ के सौरभ हत्याकांड की खौफनाक सच्चाई अब OTT पर

 

This slideshow requires JavaScript.

उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया सौरभ हत्याकांड देश की उन घटनाओं में शुमार है, जिसने रिश्तों, भरोसे और विवाह संस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। पति की निर्मम हत्या कर शव को नीले ड्रम में छिपाने वाली पत्नी की यह कहानी आज भी लोगों को सिहरन से भर देती है। अब इसी दिल दहला देने वाले मामले पर आधारित एक नई डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज ‘हनीमून से हत्या’ OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होने जा रही है।

 

सच्ची घटना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री

 

ZEE5 की यह ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्री सीरीज सौरभ हत्याकांड को केंद्र में रखते हुए उन मामलों की पड़ताल करती है, जिनमें पत्नियों ने अपने पतियों की हत्या की। ‘हनीमून से हत्या’ केवल अपराध की कहानी नहीं कहती, बल्कि उन मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक कारणों को भी उजागर करती है, जो एक सामान्य दिखने वाले रिश्ते को हिंसा की हद तक ले जाते हैं।

 

9 जनवरी से होगी स्ट्रीमिंग

 

यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज 9 जनवरी 2026 से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी।

 

कुल एपिसोड: 5

भाषा: हिंदी

शैली: क्राइम डॉक्यूमेंट्री

 

सीरीज में इंटरव्यू, रीक्रिएशन और गहन विश्लेषण के जरिए यह दिखाया गया है कि कैसे प्यार, लालच, सत्ता की चाह और विश्वासघात मिलकर एक रिश्ते को अपराध में बदल देते हैं।

 

जब घर बना क्राइम सीन

 

‘हनीमून से हत्या’ यह भी बताती है कि कैसे एक खुशहाल दिखने वाला घर धीरे-धीरे क्राइम स्पॉट में तब्दील हो जाता है। लंबे समय से दबे घाव, टूटता विश्वास और भावनात्मक असंतुलन किस तरह किसी इंसान को खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर देता है—सीरीज इसी सच्चाई को बेबाकी से सामने लाती है।

 

ZEE5 पर अन्य चर्चित डॉक्यूमेंट्री

 

इस सीरीज के साथ ZEE5 पर कई अन्य चर्चित डॉक्यूमेंट्री भी उपलब्ध हैं, जिनमें—

 

‘द शोले गर्ल’ (भारत की पहली स्टंटवुमन रेशमा पठान की कहानी)

‘केसरिया@100’ (RSS के 100 वर्षों का सफर)

‘कूसे मुनिस्वामी वीरप्पन’ (कुख्यात शिकारी वीरप्पन की दास्तान)

‘द कश्मीर फाइल्स: अनरिपोर्टेड’ (कश्मीर के अनकहे सच)

 

समाज के लिए एक चेतावनी

 

‘हनीमून से हत्या’ सिर्फ एक डॉक्यूमेंट्री नहीं, बल्कि समाज के लिए चेतावनी है—कि रिश्तों में छुपी चुप्पी, अनकहे दर्द और अविश्वास किस कदर घातक साबित हो सकते हैं।

 

9 जनवरी से ZEE5 पर देखें ‘हनीमून से हत्या’—एक सच्ची कहानी, जो झकझोर कर रख देगी।

Leave a Reply