Sunday, January 25

वरुण धवन का सख्त संदेश: बिना नाम लिए पड़ोसी देश को चेतावनी, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले—‘ज़रूरत पड़ी तो देंगे मुंहतोड़ जवाब’

 

This slideshow requires JavaScript.

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने देश की सुरक्षा और मौजूदा हालात पर बेबाक राय रखते हुए एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के गाने ‘घर कब आओगे’ के लॉन्च इवेंट के दौरान वरुण धवन ने बांग्लादेश का नाम लिए बिना कड़ा संदेश दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

ऑपरेशन सिंदूर पर खुलकर बोले वरुण

 

जैसलमेर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए वरुण धवन ने कहा कि भारत शांति और प्रेम में विश्वास रखने वाला देश है, लेकिन जब देश की धरती पर कोई आंख उठाकर देखता है, तो जवाब देना भी जानता है। उन्होंने कहा—

 

“हमारा देश अमन और मोहब्बत का पैगाम देता है, लेकिन कभी-कभी बॉर्डर जैसी फिल्मों का आना बहुत ज़रूरी होता है, ताकि हमारी युवा पीढ़ी को याद रहे कि हमारे अंदर वो जुर्रत, वो जज्बा और वो हिम्मत है कि ज़रूरत पड़ने पर हम मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं।”

 

बचपन का सपना और ‘बॉर्डर’ से जुड़ाव

 

वरुण धवन ने भावुक अंदाज़ में बताया कि उन्होंने बचपन में 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ देखी थी, जिसने उनके मन में सेना आधारित फिल्म करने की इच्छा जगा दी थी। उन्होंने कहा—

 

“मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं कभी ‘बॉर्डर 2’ या इस गाने का हिस्सा बनूंगा। सनी देओल सर की वजह से उस दौर में पूरे देश में देशभक्ति का जज्बा जगा था।”

 

बिना नाम लिए बांग्लादेश पर तंज

 

वरुण धवन का बयान ऐसे समय में आया है, जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर देशभर में आक्रोश है। उन्होंने बिना किसी देश का नाम लिए कहा—

 

“अगर हम 1971 में किसी दूसरे देश को आज़ादी दिला सकते हैं, तो अपने देश की आज़ादी और सुरक्षा के लिए लड़ना भी हमें आता है।”

 

23 जनवरी को रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’

 

गौरतलब है कि ‘बॉर्डर 2’ इसी महीने 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 1997 की सुपरहिट ‘बॉर्डर’ का अगला भाग है। इस बार कहानी, किरदार और प्रस्तुति पूरी तरह नए अंदाज़ में देखने को मिलेगी।

 

वरुण धवन का यह बयान न सिर्फ फिल्म के प्रचार से जुड़ा है, बल्कि मौजूदा हालात में देश की एकजुटता और आत्मविश्वास को भी दर्शाता है—यही वजह है कि उनका यह संदेश लोगों के दिलों तक पहुंच रहा है।

Leave a Reply