Saturday, December 27

पहले दिन 20 विकेट, पर मिचेल स्टार्क के आउट पर मचा बवाल: एशेज टेस्ट में अंपायर फैसले पर विवाद

 

This slideshow requires JavaScript.

मेलबर्न: एशेज टेस्ट के चौथे मुकाबले के पहले दिन क्रिकेट प्रेमियों ने क्रिकेट का रोमांच और विवाद दोनों देखा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच में पहले दिन कुल 20 विकेट गिर गए, लेकिन मिचेल स्टार्क के आउट होने के फैसले ने सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरीं।

 

20 विकेट की बारिश

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 152 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम भी पहले ही दिन 110 रन पर ढेर हो गई। दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 रन बना लिए। इस तरह पहले दिन कुल 20 बल्लेबाज आउट हुए, जो 1901-02 के बाद एशेज टेस्ट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में हुआ।

 

स्टार्क के आउट पर बवाल

सबसे बड़ा विवाद मिचेल स्टार्क के आउट होने के फैसले को लेकर खड़ा हुआ। स्टार्क सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने ब्रायडन कार्स की गेंद पर ऊँचा शॉट खेला, जो मिड-ऑफ पर खड़े बेन स्टोक्स के हाथों में गया। हालांकि रीप्ले में यह संकेत मिला कि गेंदबाज कार्स की क्रीज के बाहर थे।

 

थर्ड अंपायर का निर्णय विवादित

थर्ड अंपायर अहसान रजा ने स्टार्क के आउट होने का फैसला इंग्लैंड के पक्ष में दिया। सोशल मीडिया पर यह फैसले कई फैंस को नागवार गुजरा। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज मार्क वॉ ने भी कमेंट्री में कहा,

“मुझे यकीन नहीं हो रहा कि गेंदबाज की एड़ी लाइन के पीछे थी। मेरी आंखें धोखा न दें तो मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता।”

 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर केरी ओ’कीफ ने भी कहा,

“पहले संपर्क के समय मुझे नहीं लगता कि उनका पैर लाइन के पीछे था। यह कार्स की शानदार गेंदबाजी और कप्तान स्टोक्स की रणनीति का नतीजा लग रहा है।”

 

दोनों टीमों की बल्लेबाजी रही कमजोर

मैच के पहले दिन दोनों टीमों की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आई। ऑस्ट्रेलिया ने 152 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड केवल 110 रन पर ऑलआउट हुई। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 46 रनों की बढ़त मिली।

 

इस पहले दिन का ड्रामेटिक और विवादित मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गया, और मिचेल स्टार्क के आउट का फैसला एशेज सीरीज के इतिहास में लंबे समय तक चर्चा में रहेगा।

 

 

Leave a Reply