
हैदराबाद/नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए यह साबित कर दिया कि वह वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मुंबई के खिलाफ मैच में सिराज ने 3.5 ओवर में मात्र 17 रन देकर तीन अहम विकेट झटके, जिससे मुंबई की टीम सिर्फ 131 रन पर ऑल आउट हो गई।
मुंबई की टीम में यशस्वी जायसवाल (29), सरफराज खान (5), अजिंक्य रहाणे (9) और शार्दुल ठाकुर (0) जैसे खिलाड़ी मौजूद थे, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सिराज के अलावा तनय त्यागराजन ने दो विकेट हासिल किए।
जवाब में हैदराबाद की टीम ने अमन राव (52*, नाबाद) और तन्मय अग्रवाल (75) की मजबूत पारियों के दम पर महज 11.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट की शानदार जीत दर्ज की।
इसी दिन हुए एक अन्य मैच में भारत के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने आंध्र के खिलाफ हैट्रिक लगाई। रेड्डी ने तीन ओवर में केवल 17 रन देकर सलामी बल्लेबाज हर्ष गवली, हरप्रीत सिंह भाटिया और कप्तान रजत पाटीदार के विकेट झटके। हालांकि, आंध्र की टीम 112 रन पर सिमट गई और मध्य प्रदेश ने 17.3 ओवर में छह विकेट पर 113 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की। मध्य प्रदेश के लिए ऋषभ चौहान (47) और राहुल बाथम (35*, नाबाद) ने अहम योगदान दिया।
इस मुकाबले से स्पष्ट हो गया कि सिराज और रेड्डी जैसे युवा तेज गेंदबाज आगामी मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए नई उम्मीद बनकर उभर रहे हैं, जबकि कुछ स्टार खिलाड़ियों की फॉर्म पर सवाल खड़े हो गए हैं।