लखनऊ में खुलासा: ‘निर्मला’ निकली बांग्लादेशी महिला नरगिस, तीसरे पति संग ATS ने किया गिरफ्तार
लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके में हिंदू बनकर रहने वाली महिला, जिसे पड़ोसी वर्षों से निर्मला के नाम से जानते थे, असल में बांग्लादेशी नागरिक नरगिस निकली। यूपी एटीएस ने नरगिस और उसके वर्तमान पति समीर को गिरफ्तार कर लिया। इस खुलासे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
नरगिस की फर्जी पहचान और भारत प्रवेश
जांच में पता चला कि नरगिस साल 2006 में अपने पहले पति के साथ पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत आई थी। कोलकाता में कुछ समय रहने के बाद उसने पति को छोड़ दिया और अलग-अलग जगहों पर पहचान बदलकर बसने लगी। कोलकाता से निकलकर वह बलिया पहुंची, जहां उसकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया।
हिंदू बनकर रचाई शादी
बलिया में नरगिस की मुलाकात हरिओम आनंद से हुई। खुद को जैसमीन बताकर उसने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हरिओम से शादी की और फिर लखनऊ आ गई। आरोप है कि हरिओम ने उसके फर्जी दस्तावेज बनवाए और वाहन भी दिलवाए। कुछ समय बाद नरगिस ...









