Monday, December 1

यात्रीगण सावधान: कोटा–सिरसा ट्रेन के रूट में अस्थायी बदलाव, जानें कब और किस मार्ग से गुजरेगी ट्रेन

जयपुर/झुंझुनूं। राजस्थान के यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने अहम सूचना जारी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने तकनीकी कार्यों के चलते कोटा–सिरसा ट्रेन के मार्ग संचालन में अस्थायी बदलाव करने की घोषणा की है। यह बदलाव 4, 6 और 8 दिसंबर को लागू होगा।

क्या है रूट परिवर्तन?

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, ट्रेन अब चूरू–सादूलपुर रूट की बजाय झुंझुनूं रूट से होकर गुजरेगी। यह कदम दूधवा खारा स्टेशन पर चल रहे तकनीकी कार्यों के कारण उठाया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे सीआरओ शशि किरण ने कहा कि जिन यात्रियों ने पुराने रूट के अनुसार योजना बनाई है, उन्हें स्टेशन पहुंचकर परेशानी न हो, इसलिए समय रहते जानकारी जारी की गई है।

बदले हुए रूट पर ठहराव वाले स्टेशन

अस्थायी रूट में ट्रेन निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी:

  • नवलगढ़
  • मुकुंदगढ़
  • झुंझुनूं
  • चिड़ावा
  • सूरजगढ़
  • लोहारू

सामान्य दिनों में यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन (सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार) झुंझुनूं रूट से चलती है, जबकि रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चूरू रूट से जाती है। बदलाव के दौरान सभी ट्रिप झुंझुनूं रूट से ही संचालित होंगी।

ट्रेन का समय

  • कोटा से झुंझुनूं पहुंचने का समय: सुबह 7:56 बजे
  • सिरसा से झुंझुनूं वापसी का समय: रात 9:05 बजे

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में भी अपडेट

सीकर–दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 21 नवंबर से डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन लगाया गया है।
इसके लाभ:

  • डीजल इंजन से होने वाला प्रदूषण कम होगा
  • ट्रेन की स्पीड बढ़ेगी
  • ट्रैक पर इलेक्ट्रिक ऑपरेशन बढ़ने से टाइमिंग में सुधार

यह ट्रेन सप्ताह में बुधवार और शुक्रवार को चलती है।

रेलवे की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से विशेष अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपडेटेड रूट और टाइमिंग चेक कर लें।
विशेषकर वे यात्री जो चूरू–सादूलपुर रूट से यात्रा करने वाले हैं, उन्हें सावधानी बरतनी होगी। जानकारी न होने पर स्टेशन पर पहुंचकर परेशानी उठानी पड़ सकती है।

Leave a Reply